आगरा, 16 अक्टूबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार में 67वीं माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपद अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ष बालक क्रिकेट चयन/ट्रायल का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण बैप्टिस्ट हा सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य कमल के लाल, डॉअनिल वशिष्ठ, डॉ चतुर सिंह, डॉ शालिनी बंसल, नीलम यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
संभावित चयनित खिलाड़ी-
अंडर 17 वर्ष
कुणाल दीक्षित, रोमित, अनचित,ऋषिकेश,ध्रुव सिंह,आयूष,गौरव,
प्रशांत,अजय,कुनाल,
दिव्यांशु व चेतन।
संभावित चयनित खिलाड़ी-
अंडर-19 वर्ष
आदित्य,गौरव,विशाल,नीतेश,योगेश,दक्ष,वंश,सोमदेव,अर्जुन,देवेश व अरुण।
चयनकर्ता-मनोज कुशवाह,शान्तनु श्रीवास्तव,अमित
शर्मा व जनार्दन राना थे।
उपरोक्त अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा,केपीसिंह यादव,सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह,रवि प्रकाश, पंकज कुमार,एन के बिंदु,संजय नेहरू,विमल शर्मा, अमरिन्दर कश्यप,मुरारी सिंह,प्रवीन कुमार व लोकेंद्र सिंह आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना योगदान दिया।