केंद्रीय प्रशिक्षण शिवर के लिये चयन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 27 मार्च। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर हेतु आगरा मण्डल के निम्न खिलाड़ी निम्नांकित खेलों में चयनित किये गये हैं। चयनित निम्नांकित खिलाड़ियों का  02 से 16 अप्रैल, 2024 तक दर्शाये जा रहे स्थल पर केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा हैं:一 जिमनास्टिक बालक वर्ग में मुकुल बघेल, मो. आकिब, देव यादव, मो० हासिब।  बालिका जिमनास्टिक शिविर में कु० सिद्धी राणा, कु० दिव्यांशी एवं कु० अंकिता का चयन किया गया है। इनके शिविर आगरा में लगेंगे। हाकी में मोहित शर्मा, वालीबाल में प्रखर शाक्य, आकांक्षा यादव,फुटबाल में हरेंद्र कुमार , अरुण कुमार और हर्ष, क्रिकेट में प्रियांशु गुप्ता, अर्जुन एवं भरत, कबड्डी में अनीस चौधरी, अनुराग सिंह, एथलेटिक्स में प्रभात चौधरी, शिखर, जगदीश, और कु. आराध्या सिंह, बाक्संग में तरुण तोमर एवं विनीत पाराशर, जूडो में करन एवं अवि निगम का चयन किया गया है। उपरोक्त बालक / बालिकाओं को सूचित किया जाता हैं कि वे केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर स्थल पर दिनाँक 01 अप्रैल, 2024 की अपरान्ह में अपनी उपस्थिति की सूचना शिविर इंचार्ज को देना सुनिश्चित करें। यह जानकारी आरएसओ सुनील कुमार जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *