उद्यान विभाग की समस्त योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति कराने के सीडीओ के निर्देश
आगरा-13.02.2025/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उद्यान विभाग आगरा के अधीन संचालित औद्यानिक विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं यथा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप-माइक्रोइरीगेशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पी.एम.एफ.एम.ई.) की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत अपेक्षित प्रगति न होने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी, जिसमें पृच्छा के अनुपालन में जिला उद्यान अधिकारी, आगरा द्वारा अवगत कराया गया कि यह योजना जिला रिर्सोस पर्सन के माध्यम से संचालित की जाती है। जनपद आगरा में मात्र 2 से 3 डी०आर०पी० क्रियाशील हैं। इस योजना में अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक है कि मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से पर्याप्त मात्रा में जिला रिसोर्स पर्सन नामित किये जायें। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों से योग्य बेरोजगार युवकों का डी०आर०पी० के रूप में चयन कराने में सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही अग्रणी बैंक के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैंक लोन हेतु लम्बित पत्रावलियों का समय से नियमानुसार निस्तारण करायें। जिला उद्यान अधिकारी आगरा को समस्त योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति नियमानुसार कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उप निदेशक, उद्यान आगरा धर्मपाल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी आगरा, उप कृषि निदेशक आगरा, जिला कृषि अधिकारी आगरा, लीड बैंक अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र बिचपुरी आगरा के वैज्ञानिक, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान एवं प्रशिक्षण केन्द्र आगरा, मण्डी समिति आगरा के प्रतिनिधि, जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश कुमार डी०आर०पी० एवं वीरेन्द्र सिंह परिहार, उदयवीर सिंह कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।