छावनी क्षेत्र में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, कूड़े के ढेर देख छावनी अधिकारियों पर जताई नाराज़गी, अस्थायी डलावघरों को समाप्त करने तथा समुचित सफ़ाई कराये जाने के दिये निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

शहर की सफाई व्यवस्था, गढ्ढा मुक्त सड़क, अतिक्रमण, नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने किया निरीक्षण

कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, लीगेसी एवं सीएंडडी वेस्ट का दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण निस्तारण करने के दिये निर्देश

आगरा,3 दिसंबर। आज मंगलवार को श्रीमती रितु माहेश्वरी  द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था, गढ्ढा मुक्त सड़क, अतिक्रमण, नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों और कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त महोदया ने सर्वप्रथम छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत माल रोड़ से प्रधान डाकघर होते हुए पैट्रोल पंप बालूगंज चौराहा से रकाबगंज चौकी तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क में जगह-जगह हो रहे गढ्ढे, सड़क किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर को लेकर मौके पर मौजूद छावनी अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। करिअप्पा रोड़ से लेकर चीलगढ़ चौराहा का निरीक्षण किया। यहां भी कूड़े के बड़े ढ़ेर और गंदगी देखने को मिली। छावनी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे जितने भी अस्थायी रूप से डलावघर बने हुए हैं, उन्हें समाप्त किया जाए। सड़क किनारे कहीं भी कूड़े के ढ़ेर नहीं होने चाहिए। छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों को जल्द गढ्ढामुक्त बनाया जाए। वहीं चीलगढ़ चौराह के पास भी अस्थायी डलावघर को समाप्त कर समुचित रूप से सफाई बनाये रखने तथा यहां कूड़े में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों और साइडपटरी पर नियमित रूप से सफाई कराए जाने को निर्देशित किया।

आगरा फोर्ट से लेकर बिजलीघर चौराहा तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क किनारे छावनी की जमीन अस्थायी रूप से टैंट बनाकर अतिक्रमण करने वालों को अन्यत्र शिफ्ट करने एवं जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने को पूर्व में निर्देश दिए गये थे किन्तु निर्देशों का अनुपालन न किए जाने पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। छावनी और नगर निगम अधिकारियों को संयुक्त रूप से प्रयास कर अस्थायी टैंट में रह रहे लोगों को अन्यत्र जगह शिफ्ट करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। आगरा फोर्ट से लेकर बिजलीघर चौराहा, आगरा फोर्ट स्टेशन रोड़ और मंटोला रोड़ पर भी समुचित व नियमित सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।

यमुना किनारा रोड़ स्थित हाथी घाट का निरीक्षण किया। यमुना नदी किनारे कूड़े-कचरे की सफाई कराने, नदी में पशुओं को जाने से रोकने हेतु तैनात टीम को लगातार सक्रिय बनाये जाने के निर्देश दिए। हाथी घाट पर चल रहे विकास कार्य को जल्द पूर्ण कराने तथा महाआरती हेतु बनाये गये फाउण्डेशन को उपयोग में लाते हुए प्रतिदिन आरती की गतिविधि कराये जाने को कहा। यमुना व्यू पाइंट का निरीक्षण किया। यहां भी नदी किनारे कचरा देखने को मिला। जिस पर महोदया ने बलकेश्वर घाट से लेकर यमुना किनारा रोड़ तक टीम लगाकर यमुना नदी किनारे कचरे की सफाई करने के निर्देश दिए। झलकारी बाई चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा, फतेहाबाद रोड़ से रमाड़ा फ्लाईओवर तक, हिल्टन माॅडल रोड़, जोनल पार्क और लिंक शमशाबाद रोड़ पर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि समुचित रूप से सफाई की जाए, कहीं भी अतिक्रमण न हो, ठेल-ढकेल यहां वहां न खड़े होकर व्यवस्थित रूप से वेडिंग जोन में शिफ्ट किए जाएं। बसई सब्जी मण्डी रोड़ पर निरीक्षण के दौरान सड़क पर गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि व्यवस्थित रूप से सब्जी मण्डी लगे एवं गंदगी न हो, समुचित रूप से निरंतर सफाई होती रहे।

इसके बाद मण्डलायुक्त महोदया ने नगर निगम की कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया। साइट पर कई वर्षों से जमे कूड़े के ढेर का अनुबंधित कंपनी द्वारा किए जा रहे निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। अवगत कराया गया कि साइट पर वर्तमान में लगभग 1.50 लाख मीट्रिन टन कूड़ा पड़ा हुआ है जिसका निस्तारण किया जाना है। सी एण्ड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि दिसंबर माह के अंत तक साइट पर मौजूद कूड़े का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। वेस्ट टू कंपोस्ट और तैयार हो रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि जल्द से जल्द एनर्जी प्लांट को शुरू किया जाए। लैदर कतरन और प्लास्टिक कचरे की प्रोसेसिंग हेतु भी जल्द प्लांट शुरू किया जाए।

इस मौके पर नगरायुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, छावनी अभियंता श्री मानवेन्द्र सिंह, जलकल जीएम श्री अरूणेन्द्र राजपूत, संयुक्त नगर आयुक्त श्री अशोक प्रिय गौतम, उप नगर आयुक्त श्रीमती सरिता सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण श्री बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत/यांत्रिक श्री पंकज भूषण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *