विशेष सुरक्षा बल के हवाले आगरा मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था

Exclusive उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
विजय कपिल

एलीवेटेड पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सितंबर 23 से ही चल रही है, जबकि अंडरग्राउंड रेल पटरी पर 29 दिसंबर से  चल रहा है ट्रायल

रिवेन्यू आपरेशन डे यानी कि जनता के लिये बहुत जल्द खुल जाएगा मेट्रो का सफर , सुबह 6 से रात 10 बजे तक टीडीआई से बिजलीघर तक चलेगी

एल एस बघेल, आगरा, 26 फरवरी। ताजनगरी आगरा जल्द ही एक नया इतिहास रचने जा रही है। यह इतिहास मेट्रो ट्रेन के रूप में आगरा को जल्द ही तोहफा मिलने जा रहा है। मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं। हालांकि ट्रायल तो काफी समय से चल रहा है। एलीवेटेड यानी कि उपरगामी मेट्रो का परीक्षण तो सितंबर 2023 से ही चल रहा है। जबकि अंडरग्राउंड का ट्रायल गत 29 दिसंबर से शुरू हो गया है।
मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश के विशेष सुरक्षा बल के हवाले किया गया है। मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के सुरक्षा आयुक्त विजय कपिल ने बताया कि आगरा मेट्रो की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को उत्तर प्रदेश की विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के हवाले किया गया है।   इस बल में एक इंस्पेक्टर, 27 सब इंस्पेक्टर समेत 135 सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं। इनके साथ ही 100 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मेट्रो द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। इनके अलावा मेट्रो रेल की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के लिये नोडल स्थानीय पुलिस को बनाया गया है।
मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजे से रात दस बजे तक चलेगी। प्रथम चरण  में टीडीआई से बिजलीघर, मनकामेश्वर तकचलेगी। इसमें ताज ईस्ट गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन ऊपर बने हुए हैं। जबकि ताजमहल, आगरा फोर्ट तथा मनकामेश्वर रेलवे स्टेशन अंडरग्राउंड बने हैं। लगभग आधा दर्जन किलोमीटर लंबी दूरी की ट्रेन का रिवेन्यू आपरेशन डे यानी कि जनता के लिये जल्द ही खुलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आगरा में मेट्रो की शुरूआत करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि कोठी मीना बाजार में प्रधानमंत्री के आगमन के इस कार्यक्रम के लिये तैयारियां  शुरू हो गयी हैं। इसके लिये संबंधित विभागों द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं। अभी तीन डिब्बों वाली नौ ट्रेनें आ गयी हैं। एक दर्जन और आनी हैं। इनके बाद कुछ और ट्रेन आ जाएंगी। कुल मिलाकर 28 मेट्रो ट्रेन ताजनगरी के लिये आएंगी। टीडीआई से सिकंदरा तक 13 मेट्रो स्टेशन बनाये जा रहे हैं। एम जी रोड पर भी उपरगामी रेलवे स्टेशन ही बनाये जाएंगे। अंडरग्राउंड में खर्चा बहुत बढ़ रहा है। इसके लिये वर्ल्ड बैंक से धनराशि  तीन गुना ज्यादा लेनी पड़ेगी। तीसरे राउंड में आगरा कैंट से कालिंदी विहार के लिये 16 ट्रेन आएंगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *