आगरा। बालक वर्ग के संयोजक जवाहर इंटर कॉलेज शीतल कुंड के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार एवं बालिका वर्ग के संयोजक राजकीय हाई स्कूल जउपुरा के प्रधानाचार्य वोहरन लाल की सूचना अनुसार माध्यमिक विद्यालयों की 14 ,17 वी 19 वर्ष बालक एवं बालिका तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में 21 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से होगा।
इच्छुक विद्यालय की टीमें अपने प्रमाणित पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ समय पर उपस्थित होकर जवाहर इंटर कॉलेज शीतल कुंड के कीड़ा अध्यापक सुरेंद्र सिंह एवं राजकीय हाई स्कूल जऊपुरा की क्रीड़ा अध्यापिका उपमा सिंह को रिपोर्ट करें।