आगरा, 29 जुलाई। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी जिमनास्टिक प्रतियोगिता वालक वर्ग की दिनांक 02 /08/2025 को प्रातः 9:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में आयोजित की जाएगी। जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या अनुरोध कि अपने अपने विद्यालय की जिमनास्टिक टीम को प्रतिभाग करने हेतु उपरोक्त दिनांक समय पर प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित पात्रता पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन या हाई स्कूल का अंक पत्र, आधार कार्ड, का अंक पत्र निर्धारित खेल पोशाक व्यायाम शिक्षक या कीड़ा प्रभारी के साथ भेजने का कष्ट करें।अन्य जानकारी के लिए कीड़ा अध्यक्ष संजय नेहरू मोबाइल नंबर-9412651301 पर संपर्क कर सकते हैं प्रतियोगिता की जानकारी संयोजक प्रधानाचार्य कुलदीप जैन डीबीएस खालसा इंटर कॉलेज प्रतापपुरा आगरा ने दी।