आलू बीज घोटाले की जांच को दूसरे मजिस्ट्रेट भी पहुंचे सींगना , किसानों की भूख हड़ताल की चेतावनी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 22 अप्रैल। दोषियों केखिलाफ चार दिन में यानी 26 अप्रैल तक कार्यवाही नहीं हुई तो किसान नेता श्याम सिंह चाहर सहित अन्य किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस की जिम्मेदारी उपनिदेशक उद्यान और जांच अधिकारियो की होगी । एसीएम प्रथम विनोद कुमार शुक्ला, एसीएम द्वितीय संदीप यादव दो जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं। एसीएम -दो कल ही जिलाधिकारी के आदेश पर जांच करने गये थे।

जिलाधिकारी ने जांच हेतु एसीएम प्रथम विनोद कुमार शुक्ला को आज दूसरे दिन ही कृषि फार्म हाउस  सींगना भेजा। उन्होंने  किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह, महताव सिंह चाहर, चित्तर सिंह के साथ निरीक्षण किया। वहां पर जो कचरा आदि पड़ा हुआ है, उसकी सफाई का कार्य चल रहा था। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने उद्यान उपनिदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा,  जांच के समय सबूत को नष्ट नहीं किया जा सकता अथवा  हटाया भी नहीं जा सकता।
एसीएम प्रथम विनोद कुमार शुक्ला ने किसान नेता को आश्वासन दिया है कि सबूत के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो पत्र में मांग है उनके सभी दस्तावेज मांग करके उनकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने का आश्वासन दिया है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने एसीएम से साफ कह दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो आलू माफिया और उप निर्देशक के खिलाफ समस्त किसानों को लेकर के अनशन किया जाएगा, इसकी जिम्मेदारी उद्यान विभाग की होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि 26 अप्रैल तक कार्यवाही नहीं हुई तो आयुक्त कार्यालय पर 2/5/2025/से  बीकेयू मंडल अध्यक्ष सोमवीर यादव आलू विकास समिति पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल किसान मजदूर नेता चो दिलीप सिंह/चित्तर सिंह किसान नेता श्याम सिंह चाहर आदि भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *