आगरा, 30 मई। द्वितीयआगरा जिला रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 31 मई और 1जून को तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी, शास्त्रीपुरम ,आगरा में खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह सुबह 11बजे होगा। जबकि मैच सुबह 8:00 बजे से खेले जाएंगे। समापन समारोह 1 जून को अपराह्न 4.30 बजे होगा। आगरा जिला टेबिल टेनिस एसोसिएशन की महासचिव डॉ० अलका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में खेली जाएगी।