आगरा 16.12.2024 अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया है कि पुलिस विभाग के अंतर्गत अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा के 25 लघु निर्माण कार्य के संपादन हेतु इच्छुक रजिस्टर्ड फर्म/ठेकेदारों से दिनांक 27.12.2024 को अपराह्न 12:00 तक मुहरबंद टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा के खाली जमीन के पीछे तथा दाएं व बाएं ओर की बाउंड्री वॉल को ऊंचा किए जाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जिस कार्य के लिए टेंडर डाला जा रहा है उस कार्य का नाम लिफाफे पर अंकित करके टेंडर बंद लिफाफे में रखकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में नियत तिथि को मध्याह्न 12:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए, टेंडर में कार्य का नाम धनराशि शब्दों व अंकों में स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, टेंडर नियत तिथि को अपराह्न 1:00 बजे के बाद अधोहस्ताक्षरी अथवा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निविदा दाताओं के समक्ष कार्यालय में खोले जाएंगे, टेंडर डाले जाने वाली फर्म/ठेकेदारों को तभी पात्र माना जाएगा, जो नियम व शर्तों का पूर्ण अनुपालन करता हो जैसे पी.डब्ल्यू.डी./आर.ई.एस./जल निगम/जोन/परीक्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अथवा अन्य किसी राज्य की विभाग में पंजीकृत हो और कार्य किया हो तथा कार्य संतोषजनक रहा हो, विगत तीन वर्षों में पुलिस विभाग में अथवा अन्य किसी राजकीय विभाग में ठेकेदारी का कार्य करने का अनुभव हो तथा संतोष जनक रूप से कार्य किया हो