आगरा। जनपद आगरा में चल रही शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी आगरा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा के कक्षा-01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०सी० सहित अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों का संचालन दिनांक 20.12.2025 (शनिवार) से अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10:00 बजे से 03:00 बजे तक किया जायेगा। उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा जितेन्द्र कुमार गोंड ने दी।
