आगरा, 13 जनवरी। मकर संक्रांति के अवकाश के बाद यानी 16 जनवरी से कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों के खुलने का समय सुबह 11 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक कर दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड और जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किये गये हैं। सर्दी और गलन के प्रकोप के कारण विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है।