भदोही। ऊजभदोही,, क्षेत्र के न्याय पंचायत बरईपुर में आज बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी डीघ वेद प्रकाश यादव के दिशा निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय बिछिया से स्कूल चलो रैली निकाली गई जिसमें पूरे गांव में भ्रमण कर छात्र छात्राओं ने नारे लगाते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय में नाम लिखाओ प्राइवेट स्कूल में मत जाओ सरकार की योजनाओं का लाभ उठाओ नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे। नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह संकुल नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस मौके पर शिक्षक जे यस यादव,अनिल कुमार, इन्द्रमणि यादव, अशोक कुमार,योगेश कुमार,राज बहादुर, तेज बहादुर, प्रेमचंद यादव, अनूप त्रिपाठी, धीरेंद्र पांडेय, राजीव पाल, अमृलाल, मनीष मिश्रा ,शशिभूषण, राम बहादुर,धर्मेंद्र यादव ,राम मोहन,राम लला, सलोनी गुप्ता कंचन लता मंजू यादव प्रियंका श्रेया मौर्या नीरज त्रिपाठी,नागेन्द्र,आदि लोग मौजूद रहे।इसी तरह नौधन न्याय पंचायत में जे पी सिंह के नेतृत्व में एवं सागर राय पुर में इंदुचन्द पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
