मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगरा. 26.12.2024/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बैंकों की ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की गई। इसी के साथ समस्त सरकारी ऋण योजना एवं जिला ऋण योजना की समीक्षा भी की गई। सभी बैंकों को निर्देश दिए गये कि वह सुनिश्चित करें कि वह शासन की प्राथमिकता है कि आमजन मानस को किसी भी विभाग से परेशानी उत्पन्न न हो। इसी क्रम में बैंकों को निर्देश दिया गया कि वह भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, जो कि बैंक के स्तर से प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित करें ।
उक्त बैठक में एसबीआई बैंक की कई मानकों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना वेतन खाता एसबीआई से हटाने के निर्देश दिए गए ।