आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशन मे आज आगरा कैंट स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक संतोष कुमार त्रिपाठी स्टेशन निदेशक आगरा कैंट की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। स्टेशन निदेशक द्वारा सलाहकार समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत सदस्यों के साथ स्टेशन पर साफ सफाई, उपलब्ध यात्री सुविधाओ के उन्नयन और रख रखाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए सुझाव दिये। जिसमें स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य अमित पाठक ने भीड़-भाड़, त्यौहारी सीजन में यात्रियों को गाइड करने के लिए स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में रेल सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता तथा स्टेशन प्रवेश द्वार पर लगे लगेज स्कैनर के बारे में बताया गया। जबकि सदस्य डॉ. नवीन गुप्ता ने स्टेशन पर बन्दरों के अतिक्रमण तथा स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्यिों / महिलाओं के विषय में बताया गया साथ ही श्रीमती मीना के द्वारा स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के विषय में चर्चा की गयी। स्टेशन सलाहकार समिति (एससीसी) की बैठक सौहार्दपूर्ण एवं संहयोगात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग से रेल्वे द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं के विकास कार्य कर रहा है। अंत मे स्टेशन निदेशक आगरा कैंट द्वारा समिति के सदस्यों द्वारा उनके दिये गये बहुमूल्य सुझावों हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।बैठक मे राजकुमार सिंह, गोपाल कौशल के अतिरिक्त स्टेशन प्रबंधक, आगरा छावनी रामबाबू शर्मा एवं रेलवे के अन्य पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक गण मौजूद थे।