आगरा। युवाओं के सशक्तीकरण एवं सहभागिता द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न राज्यो एवं विभागो द्वारा किया जा रहा है। तत्क्रम में खेल विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को प्रातः 6.30 बजे 05 कि.मी. की सरदार/150यूनिटी मार्च किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त 05 कि.मी. की सरदार/150यूनिटी मार्च प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 की प्रातः 5.00 बजे स्टेडियम में उपस्थित होना होगा। तत्पश्चात प्रतिभागियों को चेस्ट न0 वितरित करते हुये रेस का शुभारम्भ प्रातः 6.30 बजे किया जायेगा।
यूनिटी मार्च का रूट इस प्रकार से है- रेस स्टेडियम के सदर मुख्यद्वार से प्रारम्भ होकर सदर पुलिस चौकी होते हुए नन्द टॉकीज चौराहा क्रास करते हुए होटल क्लार्क होते हुए फूल सैय्यद चौराह से मुड़कर माल रोड होते हुए मुख्य डाकघर से मुड़कर सदर पुलिस चौकी से मुड़कर स्टेडियम के सदर मुख्यद्वार पर सम्पन्न होगी। रेस महिला एवं पुरूष वर्ग में आयोजित होगी ।
यूनिटी मार्च का रूट इस प्रकार से है- रेस स्टेडियम के सदर मुख्यद्वार से प्रारम्भ होकर सदर पुलिस चौकी होते हुए नन्द टॉकीज चौराहा क्रास करते हुए होटल क्लार्क होते हुए फूल सैय्यद चौराह से मुड़कर माल रोड होते हुए मुख्य डाकघर से मुड़कर सदर पुलिस चौकी से मुड़कर स्टेडियम के सदर मुख्यद्वार पर सम्पन्न होगी। रेस महिला एवं पुरूष वर्ग में आयोजित होगी ।
