आगरा, 7 सितंबर। जनपदीय बैंड प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुभाष पार्क एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज बने विजेता ।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार कम से कम 27 लोगों का बैंड उसमें राष्ट्रीय धुन बजानी थी या किसी राष्ट्रभक्ति गीत पर धुन बजानी थी। कुछ फॉर्मेशन बनानी थी और ड्रेस कोड होना चाहिए था । पूरा 10 मिनट के समय में यह सब करना था । जिसमें सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुभाष पार्क की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बालकों में एम डी जैन इंटर कॉलेज के बालको ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता टीमों को डा अनिल वशिष्ठ प्राचार्य रतन मुनि,एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्राचार्य जी एल जैन डॉ विकास मिश्रा डॉ रीनेश मित्तल ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पंकज कश्यप थे। इस अवसर पर सरस्वती से टीम मैनेजर के रूप में रीना शर्मा और आराधना मौजूद थी चयनित टीम प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करेगी।