सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल में छठे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले
– अंडर-14, 17, 19 आयुवर्ग में दूधिया रोशनी में देर रात तक चले नॉकआउट मुकाबले
आगरा, 19 अक्टूबर। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई नेशनल बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छठे दिन नॉकआउट मुकाबले खेले गए। दूधिया रोशनी में देर रात तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद की। खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए टीम साथियों संग शहर के बास्केटबॉल प्रेमी भी पहुंचे।
शनिवार को प्रतियोगिता के छठे दिन सुबह से ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो गए थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद बंसल ने बताया कि खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए शुक्रवार को अतिथि के रूप में एनसी शर्मा, सुमित अग्रवाल, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, रमाकांत सारस्वत, डॉ. प्रताप वर्मा, शोभाराम राठौर, हरी सिंह, राजेन्द्र कुमार, मनीष गुप्ता, संतोष खिरवार, विनोद अग्रवाल, सचिन चतुर्वेदी, प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच शुरू कराए। अतिथियों का स्वागत जॉन मिल्टन स्कूल के प्रशासक मोहित बंसल, विशाल बंसल, प्रधानाचार्या ममता दुबे ने किया। मैचों के दौरान व्यवस्थाएं मधुसूदन शर्मा, पूजा पंवार, बिंदिया सिंह, आरएस जैसवाल, साक्षी ने संभालीं। इस दौरान पर्यवेक्षक सुधीर कुमार व तकनीकी निदेशक शकील खान भी मौजूद रहे।
शनिवार को खेले गए मैचों के परिणाम
अंडर-14 आयुवर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में द मान स्कूल नॉर्थ दिल्ली ने माउंट इंडेक्स स्कूल इंदौर को 66-63 से, विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 57-27 से, सीकेएसडी पब्लिक स्कूल बागपत ने मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे को 48-32 से, बीवीएन फरीदाबाद ने विद्यास्थली पब्लिक स्कूल जयपुर को 49-25 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 आयुवर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल मेचों में डीपीएस बंगलूरू साउथ ने द वेल्लामल इंटरनेशनल स्कूल चेन्नई को 66-36 से, शैमरॉक स्कूल कैथल ने माउंट इंडेक्स स्कूल इंदौर को 60-47 से, ऋषिकुल स्कूल ने भारती पब्लिक स्कूल ईस्ट दिल्ली को 54-20 से, नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद ने कारमेल पब्लिक स्कूल को 64-50 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में वेल्लामल विद्यालय ने इंडियन स्कूल मस्कट को 76-20 से, ऋषिकुल स्कूल ने द मान स्कूल नार्थ दिल्ली को 67-45 से, नेशनल पब्लिक स्कूल कोरामंगला ने इंडियन एजुकेशन स्कूल कुवैत को 77-30 से, संस्कार स्कूल जयपुर ने एशियन पब्लिक स्कूल देहरादून को 48-45 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।