जयपुर के संस्कार स्कूल ने अंडर-19 में नॉकआउट की तरफ बढ़ाए मजबूत कदम

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान

– सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल में तीसरे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले
– अंडर-14, 17, 19 आयुवर्ग में दूधिया रोशनी में देर रात तक चले मुकाबले

आगरा, 16 अक्टूबर। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई नेशनल बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। दूधिया रोशनी में देर रात तक चले मुकाबलों में टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद की। खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए टीम साथियों संग शहर के बास्केटबॉल प्रेमी भी पहुंचे।
बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह से ही मुकाबले शुरू हो गए थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद बंसल के अलावा अलग-अलग मैचों में अतिथि फायरवर्क्स स्कूल के प्रदीप मंगल, जेआरएम स्कूल के निदेशक मनोज चौधरी, लिटिल एंजेल्स स्कूल के कृष्णा शाक्य, सेंट मार्क्स स्कूल की निदेशिका अंजू डेनियल, वरिष्ठ सपा नेता ममता टपलू, आरएसीएस मेमोरियल के निदेशक विकास भारद्वाज, ऑल सेंट्स स्कूल के निदेशक त्रिलोक सिंह राना, एसआरडी स्कूल के निदेशक लोकपाल सिंह चाहर, एसजी पब्लिक स्कूल के निदेशक अजीत सिंह मिलन, सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, निकिता उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराए। अतिथियों का स्वागत जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रशासक मोहित बंसल व विशाल बंसल ने किया। मैचों के दौरान व्यवस्थाएं मधुसूदन शर्मा, पूजा पंवार, बिंदिया सिंह, आरएस जैसवाल, साक्षी ने संभालीं। इस दौरान पर्यवेक्षक सुधीर कुमार व तकनीकी निदेशक शकील खान भी मौजूद रहे।
बुधवार को खेले गए मैचों के परिणाम
आयोजन सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन अंडर-14 आयुवर्ग में बीवीएन फरीदाबाद ने विशाखा इंटरनेशनल स्कूल तमिलनाडु को 53-22 से, दिल्ली प्राइवेट स्कूल दुबई ने डीपीएस मॉडर्न इंडियन स्कूल कतर को 24-21 से, सनबीम स्कूल सनसिटी वाराणसी ने विकास रेजिडेंशियल स्कूल उड़ीसा को 37-20 से, द मान स्कूल नॉर्थ दिल्ली ने मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे को 47-26 से, विद्याज्ञान स्कूल ने बोकारो पब्लिक स्कूल को 47-17 से हराया। अंडर-17 आयुवर्ग में भारती पब्लिक स्कूल ने द वेल्लामल इंटरनेशनल स्कूल को 42-61 से, न्यू मिलेनियम स्कूल ने इंडियन स्कूल मस्कट को 32-27 से, ज्ञान विकास स्कूल उड़ीसा ने गुजरात पब्लिक स्कूल वड़ोदरा को 35-03 से, डीपीएस दोहा, कतर ने एपीएस कानपुर को 28-19 से हराया अंडर-19 आयुवर्ग में संस्कार स्कूल जयपुर ने सिल्वर हिल्स पब्लिक स्कूल कालीकट को 71-51 से, ऋषिकुल स्कूल ने ऑर्किड स्कूल हैदराबाद को 65-40 से, नवरचना इंटश्रनेशनल स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 29-23 से, नेशनल स्कूल ने कल्याणी स्कूल पुणे को 60-28 से, ऑक्सफोर्ड स्कूल केरला ने शारदा विद्यालय भोपाल को 43-16 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *