आगरा। जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम को उत्तर प्रदेश हाकी संघ में उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस उपलब्धि पर आगरा के हाकी खिलाड़ियों ने आज श्री गौतम को एकलव्य स्टेडियम में सम्मानित किया । क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बुके प्रदान किया। देवीराम स्वीट हाउस के मालिक उमेश अग्रवाल ने भी बुके देकर श्री गौतम को सम्मानित किया। डा. जयशंकर यादव ने साफा बांधा। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, प्रशांत शुक्ला, गौरव रौतेला, राजीव सोई, डा.कमल चौधरी ने बुके देकर और साफा पहनाकर सम्मानित किया। स्टेडियम के प्रशिक्षक मो. खलील , मनीष, योगेश, रघुनाथ यादव, हेमंत शर्मा, रूप सिंह, पुष्पेंद्र आशा कुमारी, मधु कुमारी ने बधाई दी।