आगरा। लखनऊ में कल हुई उत्तर प्रदेश हाकी की कार्यकारिणी एवं वार्षिक आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से डा० आर०पी० सिंह को उत्तर प्रदेश हाकी संघ का अध्यक्ष तथा रजनीश मिश्रा को महासचिव नामित किया गया हैं। उत्तर प्रदेश हाकी की कार्यकारिणी में जनपद आगरा हाकी के सचिव संजय गौतम को उत्तर प्रदेश हाकी में उपाध्यक्ष नामित किया गया हैं।
श्री संजय गौतम को उत्तर प्रदेश हाकी का उपाध्यक्ष नामित किये जाने पर डा० हरी सिंह यादव, डा० कमल चौधरी, संजय शर्मा, क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी, हरदीप सिंह, तुषार गौतम, राहुल खण्डेलवाल, बोविन, संजय तिवारी, रीनेश मित्तल, डा०जय शंकर यादव, श्रीमती मीनाक्षी पोपली, राहुल पालीवाल, मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, राजीव सोई, अमिताभ गौतम, धर्मेन्द बघेल, प्रशान्त शुक्ला, कु० आशा, कु० मधु ने बधाई और शुभकामनायें दीं।