आगरा। मानकों का पालन न करने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई करते हुए मैसर्स स्वच्छता कारपोरेशन पर सात लाख बीस हजार रुपये की पैनाल्टी लगाई है।
नगर में संचालित ट्रांसफर स्टेशनों के संचालन,मेंटीनेंस और टांसपोर्टेशन आदि का कार्य स्वच्छता कारपोरेशन द्वारा किया जाता है। क्षेत्रीय जेडएसओ और पर्यावरण अभियंता द्वारा समय समय पर राजनगर,ट्रांसपोर्ट नगर, संजय प्लेस, आकाशवाणी और छत्ता जोन स्थित ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां पर कूड़े के ढेर लगे पाये गये। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था वहां पर सफाई का कार्य ससमय पर नहीं कराया जा रहा है। ट्रांसफर स्टेशनों पर कूड़ा बिखरा होने से निगम की छवि धूमिल हो रही है। यहां पर बनाई गयी लिंचड नालियों की सफाई भी ठीक प्रकार से नहीं की जा रही थी। नालियों में गंदगी भरी हुई थी। संबंधति अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट सहायक नगर अधिेकारी अशोक प्रिय गौतम को दी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक नगर अधिकारी ने नगर आयुक्त को अपनी आख्याा प्रेषित करते हुए उनसे कार्यदायी संस्था पर 7.20 लाख रुपये की पैनाल्टी लगाने की संस्तुति की थी। लगायी गई जुर्माने की राशि कंपनी द्वारा जुलाई अगस्त माह के लिए निगम को भुगतान के लिए प्रेषित बिल में से काट ली गई है।