
आगरा। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेन्द्र सिंह की सूचना अनुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 13 से 15 जनवरी 2026 तक 39 वीं सब जूनियर क्योरुगी व 14 वीं सब जूनियर पुमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । उक्त प्रतियोगिता में आगरा के संदीप कुमार को टेक्निकल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है संदीप कुमार वर्तमान में जो ऑल सेंट स्कूल कहरई शमशाबाद रोड में ताइक्वांडो कोच के रूप में ज्ञान बिखेर रहे हैं । ताइक्वांडो में उनके द्वारा राष्ट्रीय राज्य में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के एक निष्पक्ष निर्णायक के रूप में अहम फैसला देकर प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। इनके द्वारा प्रशिक्षित अनेक खिलाड़ियों ने विविध राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा दिखाई ।
संदीप कुमार के उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक अधिकारी नियुक्त होने पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष विनोद बंसल और ऑल सेंट स्कूल के निदेशक त्रिलोक सिंह राणा, प्रो वाइस चेयरमैन युवराज सिंह राणा, प्रधानाचार्य योगेश उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह समेत सभी प्रशिक्षकों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।
