आगरा, 22 जून। श्री विट्ठल नाथ जी के मंदिर लोहार गली में व्यापार समिति (पंजी.)की सत्र 2024-26की दिववार्षिक चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।
चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी निर्मल कुमार जैन व अन्य तीन चुनाव अधिकारियों साथ सुरेंद्र मित्तल (सुगंधी), श्याम राजपाल जी, विजय गोयल की देखरेख में संपन्न हुई।वर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता अगले सत्र के लिए भी निर्विरोध चुन लिए गए। वर्तमान महामंत्री संजीव अग्रवाल भारी बहुमत से अगले सत्र के लिए भी मुख्यमंत्री चुन लिए गए।इस चुनाव के लिए लुहार गली में काफी उत्साह था।
350 सदस्यों में से सदस्यों ने 343 सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। संजीव अग्रवाल को 222 और उनके प्रतिद्वन्दी अनुज गोयल को 119 मत प्राप्त हुए।दो मत निरस्त हुए। चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश बंसल व सेक्टर प्रभारियों की अहम भूमिका रहीं।
कन्हैया अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, रवि अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रबल अग्रवाल,अनुज गुप्ता, ऋषि भाई,मोंटी भाई, अमित भाई, विपिन भाई, बंटी बरुआ, संजय अरोड़ा,प्रदीप गोयल, रितेश सिंघल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।