आगरा, 30 जून।आगरा ताइक्वान्डो की तीन उभरती हुई उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी समृद्वि शर्मा, आराधया भदौरिया व सान्वी पोरवाल ने प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण कर ली है। जिसके फलस्वरूप स्वामी बाग स्कूल,दयालबाग पर तीनों ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को मास्टर पंकज शर्मा (5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक) द्वारा “द वर्ल्ड ताइक्वान्डो सियोल,साउथ कोरिया की अर्न्तराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड ताइक्वान्डो द्वारा जारी प्रमाण पत्र ,परिचय पत्र प्रदान कर साथ ही ब्लैक बैल्ट पहनाकर सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि तीनों उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी सेन्ट पेट्रिक्स स्कूल की छात्रा हैं व ताइक्वान्डो प्रशिक्षिका श्रीमती नीतू सिंह से अपने स्कूल में ही ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। आराधया,समृद्वि एवं सान्वी की इस बड़ी उपलब्धि पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,समस्त प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं है।