आगरा, 19 मार्च। ताजनगरी आगरा की दो महिला क्रिकेटर संपदा दीक्षित और सुप्रिया अरेला का चयन BCCI द्वारा आयोजित ZCA Camp के लिए किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन BCCI द्वारा आयोजित अंडर-19 women’s क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। संपदा दीक्षित बेटर ओर राइट arm off स्पिन गेंदबाज है। संपदा दीक्षित को Team D मैं रखा गया है, जिसके कैंप का आयोजन 19 अप्रैल से देहरादून में किया जा रहा है वहीं सुप्रिया अरेला को Team B में स्थान मिला है जिसके कैंप का आयोजन 19 अप्रैल से नागपुर में किया जा रहा है । सुप्रिया आरेला मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करती हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के चयन पर District cricket association of agra के अध्यक्ष सुनील जोसन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, सचिव प्रकाशशेष कौशल, संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर इत्यादि ने शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी कोच मनोज कुशवाह ने दी।