सफेद और लाल आलू बीज की बिक्री रेट एक समान, दर 3715 रुपये कुंतल निर्धारित

Press Release उत्तर प्रदेश

लखनऊ। वर्ष 2025-26 में आलू बीज विक्रय दर का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके अनुसार सफेद और लाल आलू बीज की प्रजातियों की विक्रय दर एक समान रखी गयी हैं। जिसमें प्रथम श्रेणी के आलू बीज की कीमत 3715 रुपये प्रति कुंतल रखी गयी है। इसकी भंडारित मात्रा 29337.50 कुंतल है।
आधारित द्वितीय श्रेणी के आलू बीज की कीमत 3510 रुपये निर्धारित की गयी है। यह बीज 4947 कुंतल उपलब्ध है। ओवरसाइज आधारित प्रथम आलू बीज की मात्रा 6670 कुंतल है। जिसकी रेट 2840 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गयी है।ओवरसाइज आधारित द्वितीय श्रेणी के आलू बीज की कीमत 2785 रुपये निर्धारित की गयी है। इसका भंडारण सरकार के पास काफी कम है। यह केवल 689.50 कुंतल है। आधारित द्वितीय टूथफुल आलू बीज की मात्रा 192.50 है। जिसकी दर 2760 रुपये निर्धारित की गयी है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार के पास 41876 कुंतल आलू बीज उपलब्ध है। जो प्रदेश के विभिन्न आलू उत्पादक जिलों को आवंटित कर दिया जाएगा।
विक्रय दर में आंकलन से संतुष्टि की जिम्मेदारी निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्‌करण की होगी। आलू बीज वितरण तथा विक्रय के संबंध में पूर्व में ही आदेश दिये जा चुके हैं। आलू बीज की गुणवत्‌ता आदि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर कृषकों को आलू बीज उठाने हेतु प्रोत्साहित किया जाय, जिससे नीलामी की स्थिति उत्पन्न न हो एवं शासकीय क्षति से बचा जा सके। आलू बीज की उक्त विक्रय दरें वर्ष 2026-27 के लिए आधार नहीं मानी जायेगी।

निदेशक, उद्यान द्वारा नियमित अनुश्रवण करते हुये यह सुनिश्चित किया जायेगा कि आलू बीज विक्रय/वितरण की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नियमानुसार ही की जाय।

राजकीय शीतगृह अलीगंज, लखनऊ एवं मोदीपुरम, मेरठ से आलू बीज की निकासी एवं जनपदों तक ढुलान व्यवस्था के अनुश्रवण, नियंत्रण, आलू बीज के सड़न, संकुचन/सूखन के निर्धारण एवं नियंत्रण हेतु उप निदेशक, उद्यान की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया गया है।  उक्त समितियां आलू बीज की छटाई, बिनाई एवं सुखाई के उपरान्त आलू बीज वितरण एवं निकासी के कार्यों हेतु उत्तरदायी होगी। इस संबंंध में आदेश उपसचिव विनय कुमार द्वारा सभी उपनिदेशकों को दिये गये हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *