
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में शहर को साफ सुंदर और हराभरा बनाने के लिए अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं। नगर निगम की कान्हा गौशाला में गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद जैसे मूर्तियां, दीपक, गौकाष्ठ आदि के साथ ही वर्षा ऋतु में गाय के गोबर से सीड बॉल्स बनायीं गयी हैँ। प्रत्येक सीड बाल में जामुन, नीम, पीपल, बरगद आदि के बीज रोपित किए गए हैं। वर्षा ऋतु में इन सीड बॉल्स का प्रयोग नए पेड़ों के उगने में मदद के लिए किया जाता है।
वर्षा ऋतु में मृदा में नमी बरसात के पानी से बनी रहती है ऐसे में अगर कोई यात्रा में कहीं जा रहा है तो इन सीड बॉल्स को अपने साथ ले जाते हुए इनको रोड, रेलवे ट्रेक के साइड फेंकने मात्र से नया पौधा सीड बॉल्स के बीज से अंकुरित हो जाता है। इस प्रकार वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक नए पेड़ लगाए जाने के अभियान को इससे विशेष गति मिलेगी।
आगरा नगर निगम लव यू जिंदगी फाउंडेशन के प्रांकुर जैन के साथ मिलकर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए प्रयत्न शील है। नगर निगम की यह पहल पर्यावरण की दृष्टी अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा जनभागीदारी से ये अनूठी पहल आगरा में ग्रीन कवर बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है ।
—- नगर निगम स्थित स्टाल से की जा रही सीड बॉल्स की बिक्री —-
यह सीड बॉल्स निगम परिसर में स्थित स्टाल पर उपलब्ध हैं। प्रत्येक सीड बाल की कीमत 2 रुपये रखी गई है । नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीड बॉल्स हरियाली बढ़ाने के साथ गौवंश के संरक्षण में भी मदद करेगी । इन सीड बॉल्स के माध्यम से उगने वाले पौधों के जीवित रहने की भी संभावना भी अधिक है। इसके लिए नगर निगम परिसर में एक स्टॉल भी लगाया जा रहा है जहां से कोई भी व्यक्ति सीड बॉल्स खरीद सकता है।