आगरा, 27 जुलाई। निरीक्षण के दौरान वार्ड 51 देव नगर में जह जगह गंदगी मिलने पर सफाई नायक व एक सफाई मित्र का वेतन रोकने के आदेश दिये गये हैं। वहीं स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक को सफाई कराने के निर्देश दिये हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दो दिन पूर्व इस वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा था। वार्ड में जगह जगह सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्थ दुरुस्त करने के आदेश दिये थे। निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पता चला था कि वार्ड में कार्यरत सफाई नायक बॉबी नरवार व सफाई मित्र उमेश गैर हाजिर थे उनके द्वारा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस पर अपर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उक्त दोनों कर्मियों के वेतन को आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिये हैं। साथ दोनों कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये गये हैं।