जलकर वसूली में लापरवाही पर जलकल विभाग के दो अभियंताओं समेत छह का वेतन रोका

Press Release उत्तर प्रदेश

महाप्रबंधक जलकल को चेतावनी पत्र भी जारी किया

आगरा, 6 अगस्त।। जलकल विभाग में जल कर वसूली में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाया है। अपेक्षित वसूली न कर पाने पर नगर आयुक्त ने दो अवर अभियंताओं समेत छह कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। वहीं उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को चेतावनी पत्र भी जारी किया है। गत दिवस नगर आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में जलकल विभाग के कर एवं करेत्तर मदों में की गई वसूली की समीक्षा की गई थी।
समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया था कि जलकल विभाग के द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक की गयी वसूली गत वर्ष आलोच्य अवधि में की गई वसूली से भी कम है जबकि शासन द्वारा मासिक समीक्षा बैठकों में इस आशय के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि गतवर्ष की तुलना में न्यूनतम बीस प्रतिशत की वृद्धि अनिवार्य रुप से की जाए। इस पर बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जहां महाप्रबंधक जलकल अरुणेंद्र राजपूत को चेतावनी पत्र जारी किया है वहीं अवर अभियंता लोहामंडी जोन रंजीत सिंह और एन डी सैल जलकल के अवर अभियंता अनूप सूद के अलावा छत्ता जोन के वसूली कर्मचारी सुमन प्रकाश,हरीपर्वत जोन के पंकज सारस्वत, लोहामंडी जोन के रमेश चंद और ताजगंज जोन के वसूली कर्मचारी प्रशांत पोडवाल के वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोक देने के आदेश दिये हैं।
—–एनडी सैल की वसूली गत वर्ष से 3.05 करोड़ कम—-
समीक्षा के दौरान पता चला कि जलकल विभाग के एनडी सैल की वसूली गतवर्ष से भी काफी कम हुई है। नगर आयुक्त के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की गयी वसूली 3.05 करोड़ रुपये कम है। वहीं लोहामंडी जोन में भी अब तक की गई वसूली गतवर्ष में की गयी वसूली से 0.27 करोड़ रुपये कम है।

वर्जन—-
राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना होगा। जो भी अधिकारी कर्मचारी इसमें लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई तय है ।

अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *