आगरा, 25 सितंबर। 67वीं माध्यमिक विद्यालय फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कन्या इंटर कालेज विजेता और श्रीमती जॉय हैरिस कन्या इंंटर कालेज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ क इं का ने श्रीमती जॉय हेरिस कन्या इं का को 1-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। सेंट जोसेफ की अनन्या वरुण ने एकमात्र विजयी गोल किया। प्रतियोगिता में केवल 2 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। एकलव्य स्टेडियम के मैदान में आयोजित की गई जनपद स्तरीय अंडर 19 फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती जॉय हेरिस कन्या इंटर कालेज ,आगरा कैंट की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता दीक्षित द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। जबकि पुरस्कार वितरण पूर्व निदेशक डीम्ड विश्वविद्यालय,दयालबाग डॉ राकेश बेदी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया गया।
उपरोक्त अवसर पर ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा, विष्णु, सरिता यादव, शालिनी, अदिति शर्मा,सरिता कुमारी, प्रतिज्ञा अग्रवाल,शशि व अल्का मौर्य आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा प्रभारी सरिता यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में दिव्यांश मिश्रा,नवीन कुमार,राहुल कुमार,अभिषेक आदि शामिल थे।