आगरा.20 दिसंबर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर प्रणय रावत अ0प्रा0 ने अवगत कराया है कि आज दिसम्बर माह की सैनिक बन्धु बैठक, कार्यालय के मुख्य हाल में परियोजना निदेशक, सुश्री रेनू कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्यायें सुनी गई एवं उचित निर्देश दिये गये। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सुश्री सुकन्या शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, टी०के०सिंह अधीक्षक समाज कल्याण तथा विभिन्न ब्लॉक के सैनिक बन्धु सदस्य उपस्थित रहे।