ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में साई मणिपुर, सुखजीवन अकादमी ने दर्ज की आसान जीत

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए। तीनों मैचों में टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत की। सुबह कड़कड़ाती ठंड के बाद दोपहर में निकली धूप के बीच हॉकी के मैदान पर जीत के लिए खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व आगरा हॉकी मास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और इटावा हॉकी के मध्य खेला गया। मैच के पहले ही मिनट से सुखजीवन अकादमी ने मैच पर अपनी पकड़ बना थी और पहले हाफ में स्कोर 2-0 कर दिया था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। सुखजीवन अकादमी ने अंत में मैच 3-1 से जीत लगातार दूसरी जीत दर्ज की। विजेता टीम के लिए दिनेश, साहिल, प्रदीप ने 1-1 गोल किया। इससे पहले मैच का शुभारंभ वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेन्द्र सिंह राठौर व मलकीत सिंह ने किया। सुखजीवन अकादमी के दिनेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में साई मणिपुर और रामपुर हॉकी के मध्य मुकाबला हुआ। मैच का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व पूर्व सांसद प्रभूदयाल कठेरिया ने किया। मैच में साई मणिपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाया और पूरे मैच में 20 गोल किए। रामपुर हॉकी की टीम मात्र 3 गोल कर सकी। विजेता टीम के लिए सचिन ने 8, सुशील ने 4, करन कुमार, सूरज कुमार ने 2-2, विष्णु-विकास ने 1-1 गोल किया। मैन ऑफ द मैच रामपुर हॉकी के जोतवीर सिंह को दिया गया। मैचों के दौरान आयोजन सचिव राजीव सोई, अमिताभ गौतम, केपी सिंह यादव, संजय नेहरू, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
तीसरा मैच 5-5 गोल की बराबरी पर छूटा
दिन का तीसरा मैच मेघवरन हॉकी गाजीपुर व विजय हॉकी अकादमी प्रयागजराज के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने पहले हाफ में बढ़त बनाने के लिए काफी पसीना बहाया। दूसरे हाफ में टीमों ने जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की, परंतु मैच समाप्ति पर दोनों टीमों का स्कोर 5-5 रहा। इसके चलते मैच ड्रा घोषित किया गया। मेघवरन हॉकी गाजीपुर के लिए नीलेश व शिवम ने 2-2, संजय राजभर ने 1 और विजय हॉकी के लिए गौरव ने 2, सोनू यादव, शिवशंकर, गुलाम अली ने 1-1 गोल किया। नीलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन छावनी परिषद के सदस्य राजेश गोयल, विजय कुमार, पार्षद लाल सिंह कुशवाह, वीके मित्तल, मनीष मिश्र, योगेश कुमार, राहुल पालीवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *