
द रमाना ग्रांड में पूजन, दिव्य दर्शन, भजन संध्या और प्रसादी वितरण से गूंजा भक्तिमय वातावरण
आगरा। आज आगरा ने एक बार फिर वह दिव्य क्षण महसूस किया, जब शिरडी से पधारी साईं बाबा की पावन चरण पादुकाओं ने शहर को अपनी कृपा से अनुप्राणित किया। श्री साईं चरण पादुका समिति 2025 की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय अनुष्ठान का आगाज साईं भक्तों की भावनाओं और आस्था के बीच हुआ।
दोपहर में यमुना एक्सप्रेसवे के अंतिम टोल पर साईं चरण पादुका के आगमन पर भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और “साईं राम” के जयकारों के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा वॉटर वर्क्स, बल्केश्वर चौराहा और साईं धाम मंदिर कमला नगर होते हुए प्रताप पुरा स्थित द रमाना ग्रांड पर पहुँची, जहां पूरे परिसर में दीप, पुष्प और भक्ति संगीत की गूंज दिखाई दी।
मुख्य अतिथि गुरुजी चंद्रभानु सतपथी, डीआईजी शैलेश पांडे, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीजी आरपीएफ सेवानिवृत्त अरुण कुमार, श्री साईं संस्थान विश्वस्तव्यवस्था शिरडी के सीईओ दीपक मोहन, आईआरएस आदित्य प्रकाश भारद्वाज, पूर्व विधायक महेश गोयल, राजीव जोशी, राहुल चतुर्वेदी ने पावन चरण पादुकाओं का पारंपरिक वैदिक विधि से पूजन किया गया। पूजन के उपरांत भक्तों के लिए दर्शन प्रारम्भ हुए, जिसमें सुबह से ही लम्बी कतारें लग गईं। साईं भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में भक्तों ने चरण पादुका के स्पर्शमात्र से अलौकिक अनुभूति व्यक्त की।
संयोजक अशोक रैना और अध्यक्ष नितिन कोहली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
भजन संध्या ने बांधा दिव्यता का रंग
सायंकाल प्रारम्भ हुई साईं भजन संध्या कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। प्रसिद्ध भजन कलाकारों निधि कोहली, मोहन शर्मा, पुनीत खुराना, हरीश बलेचा और जागृति कोहली ने “साईं राम”, “साईं दा दरबार निराला” और “तेरा ही नाम साईं” जैसे भावपूर्ण भजनों से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय कर दिया। भजन संध्या के दौरान उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर होकर झूमता रहा।
साईं प्रसादी का भव्य आयोजन
दर्शन और भजन संध्या के उपरांत समिति द्वारा विशाल साईं प्रसादी भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समितियों के स्वयंसेवकों ने सेवा भाव से प्रसादी वितरण में सहभागिता निभाई।
भक्तों से अपील
संयोजक अशोक रैना और अध्यक्ष नितिन कोहली ने सभी आगरा वासियों और साईं भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाएं और कल अंतिम दिन साईं चरण पादुका दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
बुधवार को होंगी चरण पादुका विदा
स्वागत प्रभारी राजेश गोयल और महामंत्री संजय सत्यदेव ने बताया कि बुधवार को प्रातः 7:00 बजे मंगला आरती और 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुला दर्शन होगा। उसके उपरांत चरण पादुका आगरा से अन्य नगरों की ओर प्रस्थान करेंगी।
ये संभाल रहे व्यवस्था
आयोजन का संचालन राजीव पोद्दार ने किया। आयोजन की व्यवस्था संयोजक डा. अशोक रैना, अध्यक्ष नितिन कोहली, स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता और राजेश गोयल, विकास खन्ना, दीपक गुप्ता, लटूरी सिंह यादव, राहुल शाक्य, पवन अग्रवाल, दीपक बत्रा, दिलीप गुप्ता, दीपक गुरनानी, दिनेश गुप्ता, रोहित गोयल आदि संभाल रहे हैं।
