आगरा, 3 दिसंबर। कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने एक सफाई नायक को निलंबित कर दिया । नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विगत दिनों वार्ड 14 कछपुरा के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर सफाई नायक के निलंबन की संस्तुति की थी।
निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा द्वारा वार्ड में कई स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट पाया गया था। नालियों में सिल्ट भरा हुआ था। वार्ड में तैनात 35 सफाई मित्रों मंे से 26 सफाई मित्र ही कार्य पर उपस्थित पाये गये थे। पूछे जाने पर सफाई नायक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया था। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की । रिपोर्ट में कहा गया था कि वार्ड में कार्यरत सफाई नायक द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण वार्ड की सफाई व्यवस्था नारकीय स्थिति में है। इसी को देखते हुए सफाई नायक सरन लाल वार्ड 14 कछपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबन की संस्तुति की गयी है। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि नियमानुसार निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन राशि के बराबर देय होगी। निलंबन की अवधि का भुगतान भी तब किया जाएगा जब उक्त सफाई नायक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रेषित करे कि वह किसी अन्य सेवायोजन व्यापार वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगा हुआ है।