फ़तेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र की 192 किमी सड़कों के लिए 57 करोड़ रुपये स्वीकृत

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 8 नवंबर।  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फ़तेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा क्षेत्र फ़तेहपुर सीकरी की पाँच विधानसभाओं की सड़के जो विशेष मरम्मत के अन्तर्गत बनाई जायेंगी। जिसमें लगभग 187 सड़कें जोकि 192 किमी लंबाई की हैं । उनके लिए लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने 57 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी । शीघ्र ही उक्त 192 किमी सड़कों पर कार्य शुरू हो जाएगा । सांसद चाहर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें निरंतर बनती रहेंगी। करोड़ों रुपये की सड़कें मुख्यमंत्री त्वरित योजना में बन रही हैं ।मंडी समिति से भी करोड़ों रुपये की सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ।सांसद चाहर ने जनता से भी अपील की है कि सड़कों की गुणवत्ता को देखते रहें । अच्छी क्वालिटी की सड़कें बनें इस पर आम जन की दृष्टि भी रहे ।कहीं कोई सड़क पर मानक के अनुरूप कार्य नज़र ना आए तो तत्काल उसकी सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *