आगरा, 31 जनवरी। हेल्पलाइन आगरा की सूचना पर गाड़ी संख्या 14863 के A-2 कोच की सीट नंबर 26 पर आज विदेशी यात्री का पर्स छूट गया है। जिसमें पासपोर्ट है। सूचना पर स. उ.निरी. शशि पाल सिंह हमराह हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह द्वारा अछनेरा स्टेशन पर गाड़ी को अटेंड किया गया, तो पाया की एक काले रंग का पर्स कोच की बर्थ नंबर 28 पर मिला जिसमें पासपोर्ट व श्रीलंकाई करेंसी ₹ 3080 रुपए नकद मिले । जिसकी सूचना हेल्पलाइन आगरा को दी गई। सूचना पर यात्री जिसका नाम लिनोर्ड रॉन बोरिल पुत्र श्री रिचर्ड बोरिल उम्र 18 वर्ष पता 19 ग्रीन वॉक मैनचेस्टर इंग्लैंड M-169 RE(UK) पासपोर्ट नं. 126799608, मोबा नं+447847586520. पीएनआर नंबर 25373 34235 वाराणसी से आगरा किला कोच नं A-2 सीट नंबर 26,28 .रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अछनेरा पर आए व बताये कि वह यात्रा के दौरान उतरते समय अपना पर्स गाड़ी में भूल गए थे, यात्री को उसका उसका पर्स मय पासपोर्ट व श्रीलंकाई करेंसी 3080 रुपए चैक कराकर बराबर सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा आरपीएफ अछनेरा की प्रशंसा की ।
