आरपी शर्मा फिर बने आगरा के संयुक्त शिक्षा निदेशक

Press Release उत्तर प्रदेश

लखनऊ, 7 नवंबर। शिक्षा निदेशक (मा०) द्वारा की गयी संस्तुति के क्रम में सम्यक विचारोपरान्त डा० राम प्रताप शर्मा (आर०पी० शर्मा) को निलम्बन से सेवा में बहाल करते हुए मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा के रिक्त पद पर तैनात किया जाता है। आर०पी० शर्मा के विरुद्ध प्रचलित अनुशासनिक जांच यथावत गतिमान रहेगी।

आर०पी० शर्मा मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में दिनांक 17.08.2024 को विजीलेन्स टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया  तथा उनके विरुद्ध थाना आगरा सेक्टर (सतर्कता अधि०) में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 के अन्तर्गत एफ०आई०आर०/प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 17.08.2024 दर्ज करायी गयी। उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुये प्रश्नगत अनुशासनिक कार्यवाही की जांच हेतु महेन्द्र देव, शिक्षा निदेशक (मा०) उ०प्र० प्रयागराज को जांच अधिकारी नामित किया गया। इस आशय के आदेश विशेष सचिव आलोक कुमार द्वारा आज ही जारी किये गये हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *