कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट

Press Release दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.- गोंडा जं. खंड में गोविंदनगर -टिनिच -गौर-बभनान स्टेशनों के बीच स्वचालित सिग्नलिंग कार्य दिनांक 18.08.2025 से 19.08.2025 तक किया जा रहा है, जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा ठहराव निरस्तीकरण (केवल प्रभावी तिथि हेतु) –

1. गाडी संख्या-15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस, दिनांक: 18.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोरखपुर जं.-बस्ती-गोंडा जं. के स्थान पर गोरखपुर जं. -बढ़नी -गोंडा जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी खलीलाबाद ,बस्ती ,बभनान, मस्कनवा तथा मनकापुर जं. पर ठहराव नहीं लेगी I
2. गाडी संख्या-15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, दिनांक: 18.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोंडा जं.-बस्ती- गोरखपुर जं.- के स्थान पर गोंडा जं. -बढ़नी – गोरखपुर जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी मनकापुर जं., मस्कनवा, बभनान, बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I
3. इसी कारण गाडी संख्या 11123 तथा 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल दिनांक 18.08.2025 को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *