आगरा, 5 सितंबर। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर ने आगरा क्लब में शिक्षक दिवस का आयोजन तीन सितंबर रविवार को किया जिससे क्लब द्वारा चयनित शिक्षक रविवार को उपस्थित होसकें और उन्हें सम्मानित किया जा सके। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर ने विभिन्न बीस विद्यालयों के श्रेष्ठ शिक्षकों को चुना और उन्हें मोमेंटो एवम नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।
शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पीडीजी शरत चंद्रा इंटरनेशनल रोटरी कोऑर्डिनेटर जोन 6 एवम विशिष्ट अतिथि सहमण्डलाध्यक्ष राजीव राजपूत थे। सभी शिक्षकों को दोनों अतिथियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया तथा मोमेंटो व नेशन बिल्डर सर्टिफिकेट प्रदान किये। क्लब के सदस्य जो टीचर हैं उन्हें भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।आयोजन के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर गणेश जी व मां सरस्वती की वंदना शिक्षिका विदुषी सिंह द्वारा की गई। क्लब अध्यक्ष मंजरी टंडन द्वारा सभी शिक्षकों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षको को अपने अपने क्षेत्र में पूर्ण समर्पण के साथ बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने की अपील की।