भगवान झूलेलाल मेले के दूसरे दिन रॉक स्टार नील ने मदहोश किए लोग

Press Release उत्तर प्रदेश

-देर रात के झूमते रहे लोग, गागन दास रामानी और रोची राम को मिला सिंधु रत्न अवार्ड

आगरा। सपनों की दुनिया में लोग खोते चले गए, मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए। एक के बाद एक सिंधी भाषा में गाए तराने और फिर बॉलीवुड गानों का तरन्नुम। कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में जय झूलेलाल मेला समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन रॉक स्टार नील ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि मौजूद सभी लोग मदहोश हो गए। नवयुवक और नवयुवतियां तो जमकर थिरके।
देश के जाने माने रॉकस्टार नील ने मेले की शाम को पूरी तरह रंगीन बना दिया। मेले के दूसरे दिन भी मेले में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। भगवान झूलेलाल की अद्भुत झांकी, जादुई जलपरी और अंडरवाटर फिश टनल एवं अन्य मनमोहक झांकियां लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी रहीं। शाम से देर रात तक लोग मेले में जमे रहे। सोमवार को मेले के दौरान सिंधी समाज के गागन दास रामानी और रोची राम नागरानी को समाज में उनकी उल्लेखनी सेवाओं के लिए सिंधु रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।
इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला सयोजक हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, भगवान दास, आवतानी, सूर्य प्रकाश, श्याम भोजवानी, मेघराज दियालानी, सुशील नोतनानी,हरीश टहिल्यानी, जितेंद्र त्रिलोकानी,नरेश लखवानी, जगदीश डोडानी, परमानंद आतवानी,जे पी धमार्नी,दौलत खुबनानी, किशोर बुधरानी,विकाश जेठवानी, प्रदीप कुमार,सुनील करमचंदानि,लक्ष्मण भावनानी, सोनू मदनानी, कमल जुमानी,सुंदर चेतवानी,लाल चंद मोटवानी, महेश सोनी,अमृत माखीजा, कपिल पंजवानी, मनोज थरानी, ईश्वर सेवकानी, कुनाल जेठवानी, तरुण हरजानी ,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *