लखनऊ। उपनिदेशक खेल राजनरायन सिंह को संयुक्त निदेशक खेल के पद पर प्रोन्नत किया गया है। हाल में वे कानपुर में उपनिदेशक खेल के पद पर कार्यरत हैं। इस आशय के आदेश विगत दिनों जारी किये गये हैं।
इस संबंध में आज उनसे टेलीफोन पर वार्ता कर बधाई दी गयी। जिस पर वे खुश हुए। उन्होंने कहा कि अभी कानपुर में भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच समाप्त होने के पश्चात आर एन सिंह लखनऊ में संयुक्त निदेशक खेल के पद का कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। अपनी प्रोन्नति पर वे काफी खुश हैं।
ज्ञातव्य है कि श्री राजनरायन सिंह आगरा में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के पद पर 23 फरवरी 2004 से 25 जून 2004 तक तैनात रहे हैं। इसके पश्चात प्रदेश के अन्य मंडलों में उनकी तैनाती रही है। अब वे लखनऊ में संयुक्त निदेशक खेल का कार्यभार संभालेंगे। इस पदोन्नति पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, जुनैद सलीम आदि ने बधाई दी है।