आगरा। आर जे स्पोर्ट्स जिमनास्टिक एकेडमी में कीड़ा भारती व सुख जीवन स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा आयोजित योग सप्ताह का आज समापन हो गया। योगाचार्य रुपेश अग्रवाल, रामप्रवेश दुबे ने इस योग सप्ताह में लगभग 130 बच्चों और उनके पेरेंट्स द्वारा योग का अभ्यास किया गया। समापन के अवसर पर कीड़ा भारती के महामंत्री राजीव सिरोही, आकांक्षा अग्रवाल, नेहा सनम अकादमी के कोच तनु गरिमा, महेश आदि उपस्थित रहे ।
