आगरा। इटावा में चल रहे खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सीनियर बालक / बालिका वर्ग में आगरा की बालिकाओं ने दबदबा कायम रखा । रिया और सोनम ने झांसी की अदिति और हरिनंदनी को 30-20 हराकर तृतीय स्थान का खिताब अपने नाम किया । बालिकाओं की जीत पर क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने विजेता बालिकाओं को और कोच अनुज कपूर को बहुत-बहुत बधाइयां दी हैं
