ट्रैक्टर/ट्राॅली में सवारियां बैठाना प्रतिबंधित, रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार किया जाये

Press Release उत्तर प्रदेश

अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

आगरा.04.01.2025.आज अपर जिलाधिकारी(नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक नवीन सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह  01  से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। कैलेण्डर वर्ष 2024 के अनुसार गत वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है जिसमें कमी लाये जाने हेतु रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार किया जाये । सुरक्षित यातायात के संबंध में स्कूल कॉलेज तथा जनसामान्य में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायें। बिना फिटनेस के चलने वाले वाहन एवं प्रेशर हाॅर्न और माॅडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों का चालान किया जाये। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत वाहन चालको की नेत्र जांच करायी जाये। नियमों का पालन न करने वालो का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाये,हेलमेट/सीट बेल्ट के प्रयोग से होने वाले फायदों से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम किये जायें। ट्रैक्टर/ट्राॅली में सवारियां बैठाना प्रतिबंधित है, जिसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए,उल्लघंन करने वालो पर चालान से दंडित किया जाये।पुलिस विभाग व परिवहन विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर ओवर लोडिंग पर कार्यवाही करें। ब्लैक स्पॉट पर संकेतक बोर्ड लगाये जायें,सड़क पर होने वाली अधिक दुर्घटनाओ वाले स्थल को चिन्हित कर सावधानी के संकेतक चिन्ह लगाये जायें। दुर्घटनाओ की संख्या एवं कारण सहित रोड सर्वे किया जाये तथा रोड सेफ्टी प्लान तैयार कर यातायात नियमों का पालन कराया जाये जिससे रोड एक्सीडेंट की घटना रोकी जा सकें।
बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की माह जनवरी वर्ष 2023 के सापेक्ष माह दिसंबर 2024 तक अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि जनपद में वर्ष 2023 में कुल 1025 तथा वर्ष 2024 में 1223 सड़क दुर्घटना हुईं, इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या वर्ष 2023 में 529 वहीं वर्ष 2024 में 586 रही है, जनपद में एक्सप्रेस वे पर 21, नेशनल हाइवे पर 137, स्टेट हाइवे पर 33, अदर डिस्ट्रिक्ट रोड (ओडीआर) पर 210, वीआर पर 115, एमडीआर पर 70 सड़क दुर्घटना चिह्नित की गई हैं।
बैठक में बताया गया कि जनपद में पीडब्ल्यूडी द्वारा 65 ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई है जिनमें सभी का रोड सेफ्टी ऑडिट का कार्य पूर्ण हो गया है उक्त पर कार्यवाही हेतु बजट स्टीमेट मुख्यालय भेजा गया है।
बैठक में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट सीटबेल्ट, मोबाइल तथा ईयर फोन का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंट के विरुद्ध की गई प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक परिवहन विभाग द्वारा 18797 वहीं पुलिस विभाग द्वारा 471470 बिना हेलमेट के चालान किए गए, बिना सीट बेल्ट के परिवहन विभाग ने 5112, पुलिस विभाग ने 4420, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग में परिवहन विभाग ने 3045 पुलिस विभाग ने 1497, ओवर स्पीडिंग में परिवहन विभाग ने 14848, पुलिस ने 5326, स्टंट व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने 133 व पुलिस ने 07, गलत दिशा में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने 2166 व पुलिस विभाग ने 4353 के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। तथा 126 की लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई है।
बैठक में इमरजेंसी मेडिकल प्लान पर भी विमर्श किया गया जिसमें बताया गया कि दुर्घटना में घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल तक ले जाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर क्लियरेंस की व्यवस्था स्थापित की गई है जिसका टोल फ्री कंट्रोल रूम नंबर 9454457886 है।
बैठक में बताया गया कि गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत ‘गोल्डन आवर’ में घायलों को सहायता उपलब्ध कराने अस्पताल पहुंचाने वाले 02 नागरिकों को 05- 05 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है। बैठक में स्कूल वाहनों की फिटनेस, तथा सभी मानकों की जांच के निर्देश दिए तथा स्कूल,कॉलेज व यूनिवर्सिटी में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूक करने को संबंधित को निर्देशित किया गया।
बैठक में आरटीओ ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान,एआरटीओ आलोक अग्रवाल, एस के मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र शेखर,पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *