अन्य पिछड़ा वर्ग, पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत संशोधित दिशा निर्देश/समय सारिणी हुई जारी

Press Release उत्तर प्रदेश
शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटा/सीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्था, आवेदन करने वाले छात्रों का कर सकेंगे आवेदन अग्रसारित।
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 27 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित।
आगरा-28.09.2024/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने अवगत कराया है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ एवं सयुक्त सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत संशोधित दिशा निर्देश/समय सारिणी जारी की गयी है। जिसकी प्रक्रियात्मक कार्यवाही/समयावधि निम्नलिखित हैः-
शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करने की तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है, जिसमें प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से संस्थान हेतु पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाए) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना होगा। प्रमाणित, कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित है, जिसमें  छात्र द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जाना तथा आवेदन का फाइनल प्रिन्ट आउट प्राप्त कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करना है। विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सतयापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 27 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित है, जिसमें छात्र/छात्रा द्वारा ऑनाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्र का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना होगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने आगे यह भी अवगत कराया है कि शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटा/सीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्था आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन अग्रसारित कर सकेगी। इसके अतिरिक्त जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आगरा के छात्रवृत्ति लॉगिन से सम्बन्धित संस्थाओं का मास्टर डाटा बेस सत्यापित नहीं होगा तब तक सम्बन्धित संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11 व 12) योजनान्तर्गत ओ०बी०सी० के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खातें में सीधे अन्तरित की जायेगी। जिसमें छात्रों को बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई से मैपिंग कराना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *