मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा मंडल विकास निगम लिमिटेड की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा. 15/05/2024. लघु सभागार में मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में आगरा मंडल विकास निगम लिमिटेड की समीक्षा बैठक आज बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न जनपदों में विकास निगम लिमिटेड की संपत्तियों से जुड़े प्रकरण की समीक्षा की गयी। जनपद आगरा में पेट्रोल पंप, फतेहाबाद रोड पर चीनी गोदाम, फतेहपुर सीकरी बहुउद्देशीय ग्राम सेवा केंद्र एवं किरावली व कीरतपुर सहित पांच प्रकरण हैं। इन सभी प्रकरणों से संबंधित संपत्तियों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया।  संबंधित अधिकारी को सभी प्रकरणों में भौतिक सत्यापन एवं संपत्तियों का मूल्यांकन तथा मूल्यांकन के बाद जमा होने वाली धनराशि का विवरण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

जनपद मैनपुरी में आधुनिक धानमील के मामले में अवगत कराया गया कि वर्तमान में इस जगह पर घर बना हुआ है। नीलामी से संबंधित कागजात मिल गए हैं लेकिन धनराशि जमा करने के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। मंडलायुक्त महोदया ने नीलामी होने के बाद जमा कराई गई धनराशि से संबंधित रिकॉर्ड मिलने के बाद उपलब्ध सभी अभिलेखों का जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी से सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। जनपद मथुरा से संबंधित एक प्रकरण में अवगत कराया गया कि भौतिक सत्यापन में नीलामी कराए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। इस प्रकरण में भी जिलाधिकारी से सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिए गए।

कासगंज (एटा) में कृषि रक्षा इकाई पर रखे सामान के निस्तारण के संबंध में अवगत कराया गया कि भवन एवं वहां रखे गए सामान का मूल्यांकन कर लिया गया है।  जिलाधिकारी से अनुमोदन कराकर उन्हीं की अध्यक्षता में नीलामी कराने और नीलामी के बाद उक्त जमीन को संबंधित विभाग को वापस किए जाने तथा वहां तैनात चौकीदारों को हटाए जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा हाथरस में रोज प्लांट हसायन, एटा भवन वर्कशॉप, सिकंदरा राऊ में संबंधित संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर देखें कि वर्तमान में संपत्ति की भौतिक स्थिति क्या है। संपत्ति की अगर नीलामी हुई है तो नीलामी व उसके एवज में जमा कराई गई धनराशि के समस्त अभिलेख उपलब्ध करायें जाएं। बैठक में श्रीमती गरिमा सिंह  अपर आयुक्त न्यायिक, श्रीमती शुभांगी शुक्ला जीअपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,  चंद्रभान भास्कर जी उपायुक्त उद्योग, रामेंद्र कुमार  उपायुक्त उद्योग,  उत्कर्ष चंद्र  उपायुक्त उद्योग, श्रीमती सोनाली जिंदल  सहायक आयुक्त उद्योग, सुधीर चंद्र गर्ग  सहायक आयुक्त उद्योग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *