आगरा, 16 अक्टूबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार के जिमनास्टिक हॉल में 19 से 21 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली 67वीं माध्यमिक विद्यालय अंडर 14,17 एवं अंडर 19 वर्ष बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेश राज्य जिमनास्टिक प्रतियोगिता हेतु एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतियोगिता की तैयारियों हेतु डॉ अनिल वशिष्ठ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में डॉ एसके सिंह, डॉ चतुर सिंह,कमल के लाल,रक्षपाल सिंह त्यागी,सोमदेव सारस्वत,डॉ शालिनी बंसल,नीलम यादव मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, केपीसिंह यादव,सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह,रवि प्रकाश, पंकज कुमार, एन के बिंदु,संजय नेहरू,जनार्दन राना, राजेश गुप्ता,विमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के 18 मण्डलों के 350 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं 50 से अधिक ख़ेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था स्टेडियम के निकट विद्यालय में की गई है।