आगरा, 14 नवंबर। लोग छोटी-छोटी बात पर हत्या जैसा गंभीर अपराध कर देते हैं उनको यह नहीं पता कि इसका अंजाम क्या होगा और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ।मामला थाना खंदौली क्षेत्र में बीते चार दिन पहले प्रकाश कोल्ड स्टोर के पीछे बने काशीराम योजना के आवासों में एक युवक की हत्या कर दी गई थी हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 9 नवंबर को काशीराम योजना के बने मकान के नीचे एक गड्ढे में युवक की हत्या कर फेंक दिया गया । उसकी पहचान प्रदीप नाम के युवक के रूप में हुई थी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई तो 13 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई के प्रदीप की हत्या करने वाले आरोपी कहीं जाने के लिए खंदौली क्षेत्र में मौजूद हैं ।पुलिस ने दविश के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया ।पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि एक दिन सभी लोग शराब पी रहे थे तभी प्रदीप ने आकर हम सभी को गाली गलौज दी और सचिन को थप्पड़ मार दिया ।इसी बात को लेकर बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। हमारे द्वारा प्रदीप को बुलाया और काशीराम योजना में ले जाकर उसके साथ मारपीट की फिर उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया। नीचे देखा तो उसकी मौत हो गई थी ।उसे गड्ढे में फेंक दिया गया और वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी घटना का खुलासा किया गया है ।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।तीनों आरोपी नगला रामबल थाना ट्रांस यमुना आगरा के निवासी हैं सचिन पुत्र बाबूलाल बृजेश पुत्र राधेलाल दीपू पुत्र देवलाल सभी निवासी नगला रामबल थाना ट्रांस यमुना आगरा ।
खुलासा करने वाली टीम
नीरज मिश्र थानाध्यक्ष खंदौली वरिष्ठ उप निरीक्षक रमित कुमार आर्य उप निरीक्षक योगेश कुमार उप निरीक्षक शिवम मिश्रा हैंड कांस्टेबल कैलाश चंद धर्मेंद्र सिंह रोहित यादव एवं टीम शामिल थी।