आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 31.12.2025 को गोवर्धन सभा कक्ष में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय “राजभाषा ऐप से संबंधित जानकारी एवं कंप्यूटर पर यूनिकोड के माध्यम से हिंदी में कार्य” रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी श्री बीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा की गई। इस अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई तथा कर्मचारियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस हिंदी कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कुल 28 रेल कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में करने हेतु प्रोत्साहित करना, राजभाषा एप की उपयोगिता से अवगत कराना तथा यूनिकोड के माध्यम से कंप्यूटर पर सरल एवं प्रभावी हिंदी कार्य को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लिया।
